पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बीस फीट लंबे अजगर के मुंह से गांववालों द्वारा बकरी बाहर निकालने का मामला सामने आया है। बताया गया कि गुरुवार शाम छह बजे जिल के एक गांव कें जंगल में बकरी की जोर से चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद वहां जाकर देखा तो अजगर बकरी को निगलने की कोशिश कर रहा था। बाद में गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया।

Read Also: तोता देगा मर्डर केस की गवाही, दुनिया भर में हो रही चर्चा!

इसके बाद गांववालों ने खुद ही अजगर के मुंह से वह बकरी निकाल ली, लेकिन तब तक बकरी मर चुकी थी। बकरी को बाहर निकालने के बाद अजगर को रस्सी से बांध दिया गया। वहां कोई गाड़ी नहीं होने की वजह से गांव वाले उसे साइकिल पर रखकर जंगल की ओर ले गए। वहां ले जाकर अजगर को जंगल में छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि यह अजगर बर्मा के रॉक प्रजाति का है, जो कि संसार के सबसे बड़े सांपों में से एक है। गांववालों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि जंगली जानवर गांव में घुसकर जानवरों का अपना शिकार बनाया है।