मिया खलीफा ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) पर बड़ा हमला बोला है। उन्हें इसे नकली बताया है। हालांकि, इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। दरअसल, बीते हफ्ते वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में थीं, जहां उनका सामना मशहूर फीमेल रेसलर थंडर रोजा से हुआ था। रविवार (21 जनवरी) को अमेरिका के टेक्सास में मिया को रेसलर ने छाती पर करारा तमाचा जड़ा था। मिया असल में अपने हाथ रेसलिंग में आजमाना चाहती थीं। यही कारण है कि वह रिंग में जा पहुंची थीं, लेकिन उनके सारे प्रयास बेकार साबित हुए। ऐसा इसलिए, क्योंकि रोजा बार-बार उनके सीने पर तमाचे और घूंसे मार रही थीं। वे इतनी आक्रामक हो चुकी थीं कि मिया के आंसू निकल आए थे।
मिया ने घटना के बाद इसका वीडियो भी अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर किया। एडल्ट एक्ट्रेस ने क्लिप के साथ लिखा, “आप मुझे रोते देखना चाहते हैं। थंडर रोजा ने मुझे रेसलिंग के क्रैश कोर्स से दो-चार कराया, लेकिन मैं उसमें पास नहीं हो सकी।”
You know you wanna see me cry… @thunderrosa22 put me through a wrestling crash course at @Hybridsow and I did not pass watch here: https://t.co/gvNutOCFly pic.twitter.com/w52WbNJ19D
— Mia K. (@miakhalifa) January 23, 2018
सोशल मीडिया पर इसी को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने पूछा कि अगर रेसलिंग नकली होती है तो फिर आप उसमें पास क्यों नहीं हो सकीं? आप उस दौरान दिखाना क्या चाहती थीं? एक अन्य यूजर बोला, बहुत खूब। आने वाले दिनों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं मिया। एक अन्य अकाउंट से लिखा गया, चांटा पड़ने पर बेहद दर्द हुआ होगा।
