सफारी की सैर पर जाने वाले सभी दर्शकों की पहली ख्वाहिश शेर की एक झलक मिल जाने की होती है। लेकिन बेंगलुरु के बन्नेरघटा नेशनल पार्क में घूमने आए कुछ लोगों का उस समय कलेजा मुह को आ गया, जब उन्हें शेर की एक झलक ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया।
दरअसल कार में मौजूद इस ग्रुप के लोगों पर करीब तीन शेरों ने हमला कर दिया और उनका पीछा किया। सफारी पार्क में हुआ यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। दो अलग-अलग कारों में घूम रहे इन दर्शकों का रास्ता अचानक आए दो शेरों ने रोक लिया। इसके बाद ये दोनों शेर हमले के इरादे से कार पर कूद पड़े। इतना ही नहीं कार भगाने पर शेरों ने कार का पीछा तक किया।
इस घटना की तीन वीडियो को ट्विटर पर The News Minute की एडिटर इन चीफ Dhanya Rajendran ने पोस्ट किया था। हालांकि किन्हीं कारणों के चलते इन्हें बाद में हटा लिया गया। वीडियो में एक शेर कार का पीछा करता दिख रहा है। धन्या ने अपने ट्वीट में लिखा, “कार पर कई खरोंच और गड्डे तक हैं। दो शेरों ने इस कार का रास्ता रोककर ऐसा किया था।” धन्या की बेटी इस टूर पर गई हुई थी। इस वीडियो को देख धन्या बुरी तरह घबरा गई थी और ट्वीट कर दिया। धन्या ने लिखा, “हालांकि सफारी में इस तरह की घटनाएं आम हैं, मगर बन्नेरघटा में ऐसा कभी नहीं हुआ।” देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=m2kUUirEU4Q
यह पहली बार नहीं है जब ऐसी कोई घटना हुई हो। इससे पहले चीन की राजधानी बीजिंग के एक वाल्डलाइफ पार्क में एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पार्क के बीच में ही कार रोककर ड्राइविंग सीट बदलने के लिए यह महिला कार से जैसे ही बाहर निकली सिर्फ कुछ सेंकड में बाघ ने उस पर हमला कर दिया था। देखें वीडियो-
