हाई-हील्स पहनकर लड़कियों को तो डांस करते देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने किसी लड़के को हाई-हील्स में डांस करते देखा हैं? नहीं देखा तो ये वीडियो आपके लिए है। इंटरनेट पर एक कोरियोग्राफर के इस खास डांस आर्ट ने काफी सुर्खियां बटौरी हैं। वीडियो में कोरियोग्राफर ‘यानिस मार्शल’ ने हाई-हील्स में ऐसा डांस किया कि लड़कियां भी शर्मा जाएं।
फ्रांस के कोरियाग्राफर और डांसर यानिस 2014 के ब्रिटेन गॉट टैलेंट में परफॉर्म करने के बाद चर्चाओं में आए थे। वह इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले चुनिंदा प्रतिभागियों में से एक थे, लेकिन अब इंटरनेट पर उन्हें “हाई हील्स में डांस करने वाले मेल डांसर” के रूप में पहचान मिल रही है। हालांकि इंटरनेट पर वायरल हो रही उनकी यह वीडियो ताजी नहीं है। यह वीडियो ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल लाइव शो के लिए की गई रिहर्सल की है। जब से यह वीडियो डाली गई है इसे 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में यानिस अपने दो अन्य साथियों के साथ हाई हील में बेहतरीन डांस कर रहे हैं।
नीचे देखें वीडियो:
Read Also: Quantico 2 में इस तरह के Hot अवतार में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, देखें Photos
यह वीडियो हमारी उन मान्यताओं को तोड़ता है, जिसमें कपड़ों, आदतों, रंगों को लड़के और लड़कियों में बांट दिया जाता है। नीचे दी गई वीडियो में देखिए ब्रिटेन गॉट टैलेंट के सेमी फाइनल में दी गई उनकी परफॉर्मेंस। जिसे देख उन्हें फाइनल में जगह दी गई थी। इस वीडियो को भी 78 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।