चीन के हुनान प्रांत में दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा ग्लास ब्रिज आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। इस ब्रिज पर जाना रोमांच के शौकीन हर शख्स के लिए एक ख्वाब की तरह है। मगर ऊंचाई से डरने वालों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है। चीन में वायरल हो रही एक वीडियो में ऐसे ही कुछ लोगों को फिल्माया गया है, जो ब्रिज पर चलते समय बेहद घबराहट महसूस कर रहे थे।

china, china glass bridge, china glass bottom bridge, china glass skywalk, Zhangjiajie china, Zhangjiajie park glass bridge, longest and highest bridge, world lonest and highest bridge, Zhangjiajie park glass bridges, china news, latest news, trnding news, china glass bride photos, Zhangjiajie glass bridge photos
झांगजियाजिए के एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक 6 मीटर की चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में 99 पारदर्शी कांचों की प्लेटों का इस्तेमाल किया गया है। यह ट्यूरिस्ट्स के लिए एक अच्छी जगह है। उन्होंने बताया कि इस पुल पर से एक बार में 800 लोग केनयन से पार हो सकते हैं।

1,410 फुट (430 मीटर) लंबा यह ब्रिज हुनान में चमचाचिए दर्रा तक फैला है। यह पुल सतह से 300 मीटर ऊपर लटका हुआ है, जहां से नीचे देखने पर किसी के भी होश उड़ जाएं। हालांकि कुछ लोग इस नजारे के लुत्फ भी लेते हैं। मगर ऊंचाई से डरने वाले लोग नीचे देखते ही भयभीत हो उठते हैं और उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक होती है। एक यट्यूब वीडियो में ऐसी ही कुछ लोगों को कैद किया गया है, जो ब्रिज पर चलते हुए डर रहे हैं। इन लोगों को खींच-खींच कर आगे ले जाना पड़ रहा है।

भयभीत हो रहे यह लोग इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं मानों उनकी जान पर बन आई हो। एक शख्स तो चिल्लाते हुए रेंग-रेंग कर चलता नजर आया। बता दें इस ब्रिज को बनाने में कुल लागत 3.4 मिलियन डॉलर की आई है। 99 ग्लास पैनल से बना यह पुल एक बार में 800 लोगों के भार को सह सकता है। नीचे देखने पर इसमें एकदम साफ दिखाई पड़ता है। यही कारण है कि लोग महसूस करते हैं कि वह कितनी ऊंचाई पर हैं और उन्हें डर लगता है। देखें वीडियो-

Read Also: रोड पर किस करता दिखा ये रियल लाइफ टीवी कपल, इंस्टाग्राम पर भी शेयर की तस्वीर

https://www.youtube.com/watch?v=Tlc0nXUkT9E