इंडोनेशियाई कोमोडो के ड्रैगन बहुत ही खतरनाक होते हैं। ये ड्रैगन देखने में भी काफी भयावह नजर आते हैं। ये जंगली जानवरों का शिकार करके अपना पेट भरते हैं। हालांकि, कई बार ये इंसानों को भी अपना निवाला बना लेते हैं। इंसानों पर ये ड्रैगन तभी हमला करते हैं, जब वे फंस चुके होते हैं। अकसर ये इंसानों का झुंड देखकर भाग जाते हैं। हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें तीन ड्रैगन खाने के लिए लड़ते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो बीबीसी प्लानेट अर्थ-2 का है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, एक ड्रैगन एक हिरण का शिकार करता है। इसके बाद बाकी दो ड्रैगन उसमें से हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाते हैं। वीडियो में बाकी दो ड्रैगन भी उस हिरण का मांस छीनकर खाते हुए नजर आ रहे हैं। मांस खाने के बाद तीनों ड्रैगन आपस में जंग करते हुए दिख रहे हैं। इनकी लड़ाई और भी भयावह लग रही है। लेकिन बाद में इस लड़ाई से एक ड्रैगन दूर हट जाता है। बाकी के दो ड्रैगन एक दूसरे को काटने से भी बाज नहीं आ रहे थे। दोनों ड्रैगन पांच-पांच फीट तक ऊपर उठकर एक दूसरे पर हमला कर रहे थे। इस दौरान दोनों को खून भी निकल रहा था। इसके बाद एक ड्रैगन ने हार मानते हुए समर्पण कर दिया। इस दौरान तीसरा ड्रैगन दोनों को लड़ता हुआ देखता रहा। इंडोनेशियन कोमोडो ड्रैगन की लंबाई तीन मीटर और वजन 90 किलोग्राम तक हो सकता है। ड्रैगन मुख्यत: चिड़ियां खाते हैं लेकिन वे सूअर और बकरियों को भी अपना निशाना बना लेते हैं।
यहां देखें- ड्रैगन की लड़ाई का वीडियो
कई बार ये ड्रैगन जंगलों को छोड़कर इंसानों की बस्तियों में भी घुस जाते हैं। ऐसा ही हुआ था बीबीसी के कैमरामैन मार्क मेकईवन के साथ। मार्क पूरे दिन इन विशाल छिपकलियों को अपने कैमरे में कैद करके आराम करने के मकसद से अपने होटल के रूम में पहुंचे थे। लेकिन जब वे कमरे के अंदर पहुंचे तो पाया कि उनके बाथरूम में एक बड़ा सा ड्रैगन आराम फरमा रहा है। मार्क बीबीसी की सीरिज प्लानेट अर्थ-2 की शूटिंग करने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे थे। डेलीमेल ने मार्क के हवाले से लिखा है कि आप कभी इसकी उम्मीद नहीं कर सकते कि आपके बाथरूम में कोई ड्रैगन छुप सकता है। समस्या यह थी कि ड्रैगन को टॉयलेट से बाहर कैसे निकाला जाए। इसके लिए क्रू मेंबर्स ने ड्रैगन को बाहर निकालने के लिए एक चाल चली। उन्होंने रस्सी से एक मीट को टुकड़े को बांधा और फिर उसे ड्रैगन की तरफ फेंककर उसे लालच दिया गया। ड्रैगन इसके बाद टॉयलेट से बाहर तो आ गया, लेकिन फिर कमरे में बेड के नीचे छुप गया। लेकिन क्रू मेंबर्स की यह चाल कामयाब रही और ड्रैगन कमरे से बाहर निकल गया।

