हाल ही में थाइलैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों को एक अंधेरी गुफा से बचाने के लिए किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चर्चे में रहा। एक दुर्गम जगह पर चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए 12 युवा खिलाड़ियों और उनके कोच को बड़ी ही मुश्किल से बचाया गया था। अब एक और बेहद ही खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है। जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अब तक देखा है। लोग इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर हैरान हैं। यह ऑपरेशन एक बकरी के बच्चे को बचाने के लिए चलाया गया। यह वीडियो कर्नाटक का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बहुत ही छोटे से ट्यूबवेल के बोरिंग में फंसे बकरी के बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स ने अपनी जान की बाजी लगा दी।

इस शख्स ने अपना पैर गड्डे के बाहर खड़े दूसरे लोगों को पकड़ाया और फिर सिर की तरफ से सीधे गड्ढे में चला गया। करीब पांच फुट तक इसी अवस्था में अंदर जाकर इस शख्स ने बकरी को जिंदा वापस निकाल लिया। इलाके के लोग इस शख्स की दिलेरी देख कर हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर इस पूरे रेस्कयू ऑपरेशन का वीडियो मोहनदास मेमन नाम के एक शख्स ने शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ यह शानदार है। जब कोई जानवर को बचाने के लिए ऐसा करता है तो वो बधाई के योग्य है। पवन सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि बेहतरीन काम किया गया। टीम के सभी सदस्यों को बधाई। नागेश भारद्वाज ने लिखा कि हम जानवरों से प्यार करते हैं और उनके लिए अपनी जान खतरे में डालते हैं।