22 साल के ब्रिटिश युवक बेनी जेम्‍स ने दावा किया है कि बीते एक साल में वो 200 से ज्‍यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। बेनी के मुताबिक, वह टि्वटर के जरिए संपर्क में आई महिलाओं के साथ रिश्‍ते बनाता है। हालांकि, उसे शिकायत है कि सोशल मीडिया साइट की वजह से उसकी जिंदगी तबाह हो गई क्‍योंकि अब वो सेक्‍स की वजह से बोर हो चुका है।

लंदन से सटे क्रोएडन का रहने वाला बेनी टि्वटर पर बेहद मशहूर है। उसके करीब 90 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर हैं। बेनी को हर रोज सैकड़ों महिलाओं के ट्वीट्स और संदेश मिलते हैं। बेनी का दावा है कि ये महिलाएं उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहती हैं। बेनी के मुताबिक, वो अब तक करीब 400 महिलाओं के साथ सो चुका है। हालांकि, अब वो अकेला महसूस कर रहा है। उसे एक ऐसे साथी की जरूरत महसूस हो रही है, जो उसके लिए बेहद स्‍पेशल हो। बेनी ने कहा कि अब वो सेटल होना चाहता है। परिवार शुरू करना चाहता है लेकिन सेक्‍स को लेकर अब उसकी कोई रुचि नहीं बची।