16 साल की एक बिल्ली रोसनिका (Rosinka) ने एक बंदर के बच्चे को गोद लिया है। यह अनोखी घटना रूस की है, जहां बंदर की मां ने उसे ठुकरा दिया था। तीन हफ्ते के इस squirrel monkey की मां ने उसे पीठ पर बैठने से इंकार कर दिया था। नवजात बंदर के लिए शुरूआती एक महीने तक पीठ पर बैठना जारूरी होता है। इस रूसी बिल्ली की पीठ पर बैठा यह नन्हा बंदर बिल्ली को अपनी सगी मां से भी ज्यादा चाहता है। वहीं यह बिल्ली भी पूरे दिन बंदर को एक मां की तरह अपने सीने से लगाकर रखती है।
दरअसल जब बंदर की मां ने जब उसे अपनी पीठ पर नहीं बैठाया तो इस चिड़ियाघर की डायरेक्टर को डर था कि कहीं बंदर के बच्चे की मौत ना हो जाए। इसलिए डायरेक्टर ने रोसनिका बिल्ली को ही उसकी मां बना दिया। खास बात यह थी कि इस बिल्ली का खुद को कोई बच्चा नहीं था। यही कारण था कि बिल्ली ने बेझिझक फेडर नाम के इस बंदर के बच्चे को अपना लिया। तभी से दोनों खुशी-खुशी साथ रहते हैं।
फेडर हमेशा रोसनिका की पीठ पर चिपका रहता है, हालांकि उसका पेट भरने के लिए बेबी मिल्क ही पिलाया जाता है। चिड़ियाघर की डायरेक्टर ने बताया कि अभी फेडर को तब तक इस बिल्ली के साथ रहना है जब तक वह और ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं हो जाता। देखें वीडियो-
Read Also: मौसम की जानकारी देने वाली न्यूज एंकर की ड्रेस के चलते वायरल हुआ Video

