बॉलीवुड की कई फिल्मों में सांप की मौत का बदला लेती नागिन को दिखाया गया है। मगर उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के यूसिंदा गांव में एक परिवार का कहना है कि उनके साथ सच में ऐसा हो रहा है। यहां पिछले तीन दिन में परिवार के दो लोगों की मौत हो जाने के बाद परिवार के लोग सदमे और डर में जी रहे हैं। परिवार का कहना है कि दोनों की मौत एक ही सांप के काटने से हुई है, और डर है कि सांप फिर से हमला कर सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 31 अगस्त को सांप के काटने से 35 साल के रवि की मौत हो गई। जहां परिवार पहली मौत के सदमे से बाहर नहीं आया था, वहीं तीसरे दिन रवि की पत्नी सीमा की उसी सांप ने काट लिया और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। चूंकि दोनों पति-पत्नी की मौत एक ही सांप के काटने से हुई है, ऐसे में बाकी परिवार और ग्रामीण खौफ में हैं। सबको लगता है कि सांप किसी बात का बदला ले रहा है।

इस तरह की किसी और घटना को रोकने के लिए परिवार और गांव वाले भजन-कीर्तन तो कर ही रहे हैं, इसके साथ ही सपेरों को बुलाकर झाड़-फूंक भी कराई जा रही है। सांप अभी भी उसी घर में मौजूद है, वहीं परिवार के लोग घर छोड़कर पड़ोसियों के यहां रह रहे हैं। उन्हें अपने जानवरों को भी पड़ोसियों के घर के बाहर बांधना पड़ रहा है, वहीं रवि और सीमा के दोनों बच्चों को ननिहाल भेज दिया गया है।

Read Also: वीडियो में देखिए, 14 शेरों के हमले से कैसे बच निकला यह नन्हा हाथी

मृत रवि के चचेरे भाई नीरज ने कहा, ‘अगर वह सांप पति-पत्नी के साथ ऐसा कर सकता है, तो सोचिए कि वह हमारे साथ क्या कर सकता है। यही हमारा डर है। हमें बेहद सावधान रहना होगा। हमें सबसे ज्यादा डर रवि और सीमा के बच्चों के लिए है। हमने उन्हें उनके ननिहाल भेज दिया है।’ ग्रामीणों ने मदद के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया। प्रशासन की ओर से एक तहसीलदार को मौके पर भेजा गया।

Read Also:  वीडियो में देखिए दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, 4 हाथियों की ले सकता है जान