निक्सालिना वॉटसन Sex & London City नाम के ब्लॉग की फाउंडर हैं। इस ब्लॉग में वह सेक्स, डेटिंग और लव के बारें बाते करती हैं। वॉटसन ने एक साल तक किसी भी प्रकार का सेक्स संबंध ना बनाने के फैसला लिया था, मगर 110 दिन बाद ही वह अपनी इस कसम को तोड़ बैठीं।

एक साल पहले तक निक्सालिना का कहना था कि वह मर्दों की फितरत से परेशान हो चुकी हैं। उनका कहना था कि मर्दों को सही मायने में डेटिंग में कोई रुचि नहीं होती, उनका मकसद सिर्फ बेडरूम तक ले जाना होता है। एक सच्ची डेटिंग लाइफ में जाने के लिए उन्होंने खुद पर सेक्स बैन लगा लिया। वॉटसन ने फैसला लिया कि वो एक साल तक सेक्स नहीं करेंगी।

वॉटसन बताती हैं कि उनका पूरा प्लान एक सच्चे प्यार की तलाश करना था। उन्होंने सोच लिया था कि अब वो उन लोगों के चक्कर में नहीं पड़ेंगी जो सिर्फ बेडरूम तक ले जाना चाहते हैं। उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में ब्लॉग पर भी लिखा, जिसके बाद लोगों ने उनके इस फैसले की सरहाना की।

वॉटसन बताती हैं कि उनका पूरा प्लान एक सच्चे प्यार की तलाश करना था। उन्होंने सोच लिया था कि अब वो उन लोगों के चक्कर में नहीं पड़ेंगी जो सिर्फ बेडरूम तक ले जाना चाहते हैं। उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में ब्लॉग पर भी लिखा, जिसके बाद लोगों ने उनके इस फैसले की सरहाना की।

वह बताती हैं कि उन्हें ऐसे लोगों से सराहना मिलती थी, जिन्हें वो जानती तक नहीं थीं। ये लोग उन्हें खुद की स्टोरी बताते थे, जिससे उन्हें अपने फैसले पर बने रहने में ताकत मिलती थी। मगर तीन महीने बाद ही उन्हें यह फैसला एक गलती लगने लगी थी।

एक साल पहले तक निक्सालिना का कहना था कि वह मर्दों की फितरत से परेशान हो चुकी हैं। उनका कहना था कि मर्दों को सही मायने में डेटिंग में कोई रुचि नहीं होती, उनका मकसद सिर्फ बेडरूम तक ले जाना होता है। एक सच्ची डेटिंग लाइफ में जाने के लिए उन्होंने खुद पर सेक्स बैन लगा लिया। वॉटसन ने फैसला लिया कि वो एक साल तक सेक्स नहीं करेंगी।

पब्लिक में इस फैसले की घोषणा करने का मतलब था कि अब उन्हें सच्चे मर्द की तलाश करनी ही पड़ती, मगर ऐसा नहीं हुआ। फैसले के 110 दिन बाद ही वॉटसन ने उस समय हार मान ली जब पार्टी में उनकी मुलाकात एक हैंडसम शख्स से हुई। वॉटसन उसके घर ले आई और सेक्स भी किया। अब उनका मानना है कि वन नाइट स्टैंड में एक अलग ही सुख है।