फ्लोरिडा में रहने वाले एक वृद्ध कपल को एक दूसरे से इतना लगाव है कि वे रोज एक जैसे ही कपड़े पहनते हैं। उनके पोते ने जब उनकी इस आदत को कुछ तस्वीरों में उतारकर सोशल मीडिया पर डाला तो यह तस्वीरें वायरल हो गई। वायरल होने की वजह है कि इनकी शादी को 52 साल हो चुके हैं। इस तरह यह दूसरे लोगों के लिए प्यार की एक मिसाल बनकर सामने आए हैं।
दरअसल फ्रान और ईडी गारज्यूला के 17 साल के पोते एंथनी गारज्यूला को हाल ही में पता चला कि उसके दादी-दादा एक साथ एक जैसे कपड़े पहनते हैं। दोनों पिछले एक साल से इस काम को दोहरा रहे हैं। इसलिए उसने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया। एंथनी ने फ्रान और ईडी गारज्यूला की कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं, जिसमें दोनों ने एक-जैसी ड्रेस पहन रखी थी। एंथनी ने लिखा, “मेरे ग्रांडपैरेंट्स की शादी को 52 साल हो गए और उन्हें हर दिन एक जैसे आउटफिट पहनना पसंद हैं।” कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति रोज अपनी तस्वीर पोते को भेजते हैं।
एथंनी ने Buzzfeed को बताया कि शुरुआत में उसके दादा-दादी डासिंग क्लास के लिए एक जैसे कपड़े पहनते थे। डांसिंग क्लास से पहले वह चर्च भी जाते थे। एक बार जब वह एक जैसे कपड़े पहनकर नहीं आए तो लोगों इस बारे में उनसे सवाल किए। इसके बाद से ही दोनों ने फैसला किया कि अब वो हमेशा एक जैसी ही ड्रेस पहनेंगे। ट्विटर पर इन तस्वीरों के 2 दिन में ही 38 हजार से ज्यादा रिट्विट और 81 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं।
my grandparents have been married for 52 years and they match outfits every day. pic.twitter.com/79nCaNuTuD
— Anthony Gargiula (@AnthonyGargiula) August 30, 2016
"So I don't really know how to tell you this, but you've gone viral." pic.twitter.com/B7kLsBcY21
— Anthony Gargiula (@AnthonyGargiula) August 30, 2016
People can’t get enough of these grandparents’ adorable matching outfits https://t.co/baQ0N11N6W pic.twitter.com/1XZxZxJTW2
— BuzzFeed (@BuzzFeed) August 31, 2016

