स्मार्टफोन से हमारा लगाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, मगर अमेरिका में एक व्यक्ति ने स्मार्टफोन से अपने प्यार को एक नई ऊंचाई दे दी। लास वेगस में रहने वाले इस शख्स ने अपने फोन से शादी ही कर ली। यह शादी समारोह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा सामान्य तौर पर लॉस वेगास में होता है। बस फर्क इतना था कि दुल्हे एरोन की दुल्हन एक बॉक्स में बंद थी।

एक आर्टिस्ट डायरेक्टर एरोन ने यह शादी लॉस एंजिल्स से 365 किमी. दूर लॉस वेगास में जाकर की। लिटिल वेगस चैपल के पादरी ने चेर्वेनाक से शादी की रस्म के तहत पूछा, ‘एरोन क्या तुम इस स्मार्टफोन को कानूनी तरीके से पत्नी मानते हो और क्या तुम उसे प्यार करने, उसका सम्मान करने, उसे आराम से रखने के साथ उसके प्रति निष्ठावान रहोगे? उसने कहा, ‘हां, मैं ऐसा करूंगा।’

इस फोन की पीछे की तरफ एक रिंग जोड़ी हुई थी, जिसे दुल्हे ने अपने हाथ में पहन लिया। द लिटिल लास वेगस चैपल के मालिक माइकल केली ने कहा, ‘सबसे पहले ऐसा लगा कि यह क्या है? और उसके बाद मैंने सोचा… ठीक है, करते हैं।’ केली के मुताबिक, ‘लोग अपने फोन से इतना अधिक जुड़े हुए हैं कि वे हमेशा उसके साथ रहते हैं और यह शादी जैसा ही लगता है। लोग अपने फोन के साथ ही सोते हैं, उठते और बैठते हैं। ”