आपने अकसर बच्चों के मिट्टी खाने की शिकायतें सुनी होंगी, लेकिन आपने यह नहीं सुना होगा कि एक व्यस्क कीचड़ खाकर मशहूर हो रहा है। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के रामेश्वर इन दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में नियमित तौर पर कीचड़ खाने को लेकर मशहूर हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें पाचन और पेट की अन्य कोई बीमारी नहीं हैं।

Read Also: गर्मी से परेशान शख्‍स ने सूरज के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग

पेशे से किसान रामेश्वर पिछले 17 वर्षों से कीचड़ खा रहे हैं। उन्होंने यह आदत उस वक्त शुरू की थी, जब वे बीमारी से पीड़ित हो गए थे और उनके मुंह से खून आने लगा था। डॉक्टरों ने उस वक्त उन्हें बताया था कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। उसके बाद रामेश्वर ने कीचड़ खाना शुरू कर दिया। उनका दावा है कि इसके बाद उनकी बीमारी दूर हो गई और अभी उसका पेट सही है।

हरिद्वार के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले रामेश्वर का दावा है कि वह हर रोज 500 ग्राम कीचड़ खाता है।