चेन्नई में एक 37 वर्षीय शख्स ने सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला इमारत की छत से छलांग लगाई थी, मगर वह नीचे सो रही एक 75 वर्षीय महिला के ऊपर आ गिरा। दुर्घटना में सुसाइड कर रहे शख्स की जान तो बच गई, मगर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
दरअसल 75 साल की सारदा ने जब घर के बाहर ठंडी हवा में लेटने के लिए चारपाई डाली थी, तब वह नहीं जानती थी कि घर की छत पर सेल्वामुरुगम सुसाइड करने का प्लान बना रहा है। जब महिला चारपाई पर सो रही थी, तभी इस ऑटोचालक शख्स ने छत से छलांग लगा दी, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सेल्वामुरुगम ने जब छलांग लगाई तो उसने नीचे सो रही महिला को नहीं देखा होगा।
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “वह सीधा महिला के ऊपर आकर गिरा, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सेल्वामुरुगम हॉस्पिटल में भर्ती है, उसके सिर में चोट आई है।” पुलिस के मुताबिक सेल्वामुरुगम ने उस समय शराब पी रखी थी और उसका अपनी पत्नी और भाई से झगड़ा हुआ था। उसने आत्महत्या करने की भी घमकी दी, जिसे उसकी पत्नी ने अनसुना कर दिया। जिसके बाद उसने 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। वह जैसे ही नीचे आकर गिरा, चारो ओर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत सारदा और सेल्वामुरुगम को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर्स ने यहां सारदा को मृत घोषित कर दिया। हालांकि सेल्वामुरुगम जिंदा है, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट आई है। अस्पताल में भर्ती सेल्वामुरुगम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Read Also: लड़कियों ने स्कूटी दौड़ाकर छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ा, बीच सड़क पर डंडों से की पिटाई

