मध्यप्रदेश के जंगल में लकड़ी की तलाश में गए एक शख्स को सांप ने काट लिया, परिवार वालों को लगा कि उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार के लोग जब उसका अंतिम संस्कार करने लगे। मगर जैसे ही उसकी चिता में आग लगाई गई वह अचानक जिंदा हो गया और चिता से उठ बैठा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उसकी सच में ही मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के एक गांव में रहने वाला 23 वर्षीय संदीप जंगल में लकड़ी इक्ट्ठा करने गया था। यहां उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। संदीप को जब सांप ने काटा, तो वो अपने घर गया और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत काफी खराब थी। परिवार वालों को लगा तांत्रिक झाड़-फूंक करके संदीप को ठीक कर देगा, इसलिए उसे तांत्रिक के पास ले गए। मगर तात्रिक का मंत्रों ने कोई असर नहीं किया और संदीप को मौत हो गई।
उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों अंतिम संस्कार का प्रबंध किया। चिता जलाई गई और मृत संदीप को उस पर लेटाया गया। मगर तभी संदीप की सांसे चलने लगी और वो चिल्लाने लगा। संदीप को जिंदा देख सभी भौचक्क रह गए, और उसे चिता से बाहर निकाला। मगर संदीप को घबराहट हो रही थी, इसलिए परिवार वाले एक बार फिर उसे ओझा के ही पास ले गए। मगर इस बार भी वह बच नहीं पाया। संदीप के शव को रायसेन जिले के जिला अस्पताल में रखा गया। संदीप को जीने का मौका 2 बार मिला, मगर फिर भी उसे जिंदगी को अलविदा कहना पड़ा।
Read More: उम्र 4 साल, मगर दिखने में लगता है 80 साल का बुजुर्ग