चीन से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। उसमें दिखाया गया है कि एक न्यूड शख्स 8वीं मंजिल के बाहर लटका हुआ होता है। अपने आप को गिराने से बचाने के लिए उसने बिल्डिंग के बाहर टंगे AC को मजबूती से पकड़ा हुआ था। लाइव लीक के मुताबिक, यह शख्स जिस घर के बाहर लटका हुआ दिख रहा था वह उसकी प्रेमिका का घर था। प्रेमिका की शादी हो चुकी थी और उसका पति अचानक से घरपर आ गया था। इस वजह से प्रेमी को भागने की जगह यह खतरनाक कदम उठाना पड़ा।
वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के नीचे उस शख्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने बॉडी पर ना के बराबर कपड़े पहने हुए हैं। देखिए वीडियो-
https://youtu.be/D5cq0zb9jNU
सोर्स: Youtube