केन्या की बिजली बनाने वाली एक कंपनी का कहना है कि एक बंदर की वजह से देश को तीन घंटे का ब्लैकआउट झेलना पड़ा। केन्या इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बंदर मध्य केन्या के गितारू पावर स्टेशन की छत पर चढ़ गया था। उसके बाद वह ट्रांसफॉर्मर पर गिरा, जिससे लाइन ट्रिप हो गई।
कंपनी के मुताबिक, इस वजह से स्टेशन की अन्य मशीनें भी ट्रिप कर गईं। जिससे प्लांट की 180 मेगावाट ऊर्जा का नुकसान हुआ, और पूरे देश में बिजली कटौती झेलनी पड़ी। बयान में यह नहीं बताया कि बंदर की जान बची या नहीं।
Read more: LG लाया मच्छर भगाने वाला अनोखा टीवी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
मंगलवार को करीब तीन घंटे तक पूरे केन्या की बिजली गुल रही। कंपनी ने कहा कि उसके सभी पावर स्टेशन एक इलेक्ट्रिक फेंस से सुरक्षित किए गए हैं और यह एक अलग घटना थी।