तस्वीर में दिख रहा यह शख्स कोई 80 साल का बुजुर्ग लगता है, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह 4 साल का एक बच्चा है। बायजिद हुसैन नाम का यह बच्चा जन्म से ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसकी वजह से 4 साल की उम्र में ही वह 80 साल का लगता है।

दरअसल प्रोजेरिया नाम की इस लाइलाज बीमारी के कारण बायजिद का चेहरा सूझ गया है, त्वचा लटक गई है और आंखें भी बूढ़ी हो गई है। दक्षिणी बांग्लादेश के मगूरा इलाके में रहने वाले बायजिद को पेशाब करने में भी दिक्कत होती है, साथ ही वह बेहद कमजोर हो चुका है और उसके दांत टूटने लगे हैं।

रियल लाइफ ‘पा’-
जहां इस वक्त उसे प्यार और केयर की जरूरत है वहां लोग इससे दूर रहते हैं। बायेजिद स्कूल नहीं जाता क्योंकि बाकी बच्चे इसे देखकर डरते हैं और साथ खेलने वाला भी कोई नहीं है। आपको बता दें बॉलीवुड फिल्म पा में अभिताभ बच्चन को इसी बीमारी से पीड़ित दिखाया गया था। बायेजिद की मां त्रिप्ती खातून ने बताया कि वो अपने बच्चे के बहुत तेज दिमाग को देखकर खुश हैं लेकिन जब उसकी बीमारी के बारे में पता चला तो बहुत ज्यादा दु:ख हुआ।

4 Years Old Boy, 4 Years Old looks 80 years, Progeria, progeria disease, progeria disorder, real life paa, Bayezid Hossain, Bayezid Hossain from Bangladesh
बीमारी के कारण वह बेहद कमजोर हो चुका है और उसके दांत टूटने लगे हैं। (Cover Asia Press)

Read Also: टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए शारीरिक संबंध, स्कूल को ही ठहराया जिम्मेदार

क्या है प्रिजोरिया-
प्रिजोरिया एक ऐसी बीमारी है जो जेनेटिक कंडीशंस के चलते होती है। इस बीमारी के कारण उम्र सामान्‍य से कहीं ज्‍यादा तेजी से बढ़ती है। शोध के मुताबिक दुनिया के प्रति 4 मिलियन बच्‍चों में से एक को ये बीमारी होती है। यह भी कहा जाता है कि इस बीमारी से ग्रसित बच्‍चे 13 साल की उम्र से अधिक जीवित नहीं रहते।

Read Also:  Video: दुल्हा-दुल्हन ने हवा में लिए सात फेरे