जापान में खाने पीने की सामग्री बनाने वाली कंपनी एजाकी ‘ग्लीको’ ने फरवरी महीने की शुरूआत में kope ऐप्प लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि यह एप पत्नियों को समझाने में मदद करता है। साथ ही बच्चों की परवरिश के लिए पार्टनर को उत्साहित करता है। लेकिन अब यह एप विवादों में आ गया है। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, पत्नियों के व्यवहार में परिवर्तन लाने का दावा करने वाले एप ने पतियों को विवादास्पद सलाह दिए।

वेबसाइट पर कहा गया है कि महिलाओं और पुरुषों में तकरार इस वजह से होती है क्योंकि दोनों की दिमागी संरचना अलग-अलग तरह के होती हैं। इसमें कहा गया, “जैसा कि पुरुष और महिला के दिमाग की संचरना अलग होती है, ऐसी स्थिति में यदि उन्हें एक सूचना भी मिलती है तो उनकी प्रतिक्रिया अलग-अलग होगी।” इसने अपने आगे की सलाह में, मां की भावना को पिता के ‘लिए बदलना’ बताया। इसमें व्यवहार के उन आठ संभावित पैटर्न का पता लगाया गया, जब एक पत्नी नाराज हो जाती है। इसके बाद उन्हें पतियों के लिए ‘बदला’ गया।

एप ने दावा किया कि जब एक महिला कहती है, “अब हमारे लिए एक साथ रहने का कोई मतलब नहीं है”, तो वह पूछ रही होती है, “तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो?” जब पत्नी किसी काम को करते वक्त यह कहे, “यह काफी मुश्किल है”, तो वह असल में यह कहना चाहती है, “मैं जो कर रही हूं, उसकी तुम्हें तारीफ करनी चाहिए।” एप ने पुरुषों को सलाह दी कि जब भी पत्नी आपसे यह पूछे कि, “तुम्हारे लिए ज्यादा जरूरी नौकरी है या परिवार?” ऐसी स्थिति में पुरुषों को माफी मांगनी चाहिए और कहना चाहिए, “तुम्हें अकेला छोड़ने के लिए मैं माफी मांगता हूं।” एप के माध्यम से यह भी सलाह दी गई है कि पत्नी के सवाल-जवाब से बचने के लिए तुरंत बात बदल देना चाहिए और ऑफिस के अनुभव के बारे में बताना चाहिए।

सोशल मीडिया पर इस एप की खूब आलोचना की गई। एक ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि ‘कंपनी मानती है कि महिलाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। उसके साथ सहानुभूति जताना ही काफी है। यह पूरी तरह महिलाओं की उपेक्षा करना है।’ इसके बाद कंपनी ने अपने एप और वेबसाइट पर कुछ सेक्शन में बदलाव किए हैं। एक बयान जारी कर कहा, “हम अपने ग्राहकों के सुझावों को दिल से स्वीकार करते हैं। उसे सुधारने की कोशिश करते हें।”