पूर्वी चीन में फूजियान प्रांत में उस समय खौफ का माहौल पदा हो गया जब जमीन पर चांद उतर आया। दरअसल यह चांद एक आर्टिफिशल मून था, जो असल में एक गुब्बारा था। यहां फूजौ शहर में सड़क पर जा रहे कुछ लोग उस समय हैरान रह गए, जब एक विशालकाय चीज अचानक रोड पर आ गिरी। यह विशालकाय मून बलून था जो आसमान से गिरकर शहर की सड़कों पर आ गया था। चांद जैसा दिखने वाला यह गुब्बारा शहर की सड़कों पर लुढ़क रहा था, जिसे देख हर कोई जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ। गनीमत रही कि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

इस विशालकाय गुब्बारे को देखकर हर कोई दहशत में आ गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें समझ आ गया कि यह सिर्फ गुब्बारा है। दरअसल इस विशालकाय गुब्बारे को 15 सितंबर को मनाए जाने वाले मून फेस्टिवल के लिए तैयार किया जाता है। मगर तेज हवा और तूफान के कारण टूटकर नीचे गिर गया। सड़क पर गिरे इस विशालकाय गुब्बारे को देख लग रहा था मानों असली चांद ही उतर आया हो।

इस खौफनाक दृश्य की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया साइट्स और यूट्यूब पर काफी वायरल हो रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विशालकाय गुब्बारा सड़क पर आ गिरा और कारों व मोटरसाइकिल्स के ऊपर लुढ़कने लगता है। इसे देख लोग सहम जाते हैं। कुछ गाड़ियों को तो यह पूरी तरह ढंक ही देता है। आप भी देखें वीडियो-

Read Also: केरल: सनी लियोनी और मिया खलीफा ने किया कॉलेज के फ्रेशर्स का स्वागत, फेसबुक पर वायरल हुई तस्वीरें

https://www.youtube.com/watch?v=6iPpVAJzVcg