समलैंगिक संबंध बनाने वाले एक शख्‍स ने सार्वजनिक तौर पर यह बताया कि वह इस्‍तेमाल किए गए कंडोम को संभाल कर रखता है। उसके मुताबिक वह प्‍यार की निशानी के तौर पर ऐसा करता है। उसने यह बताते हुए एक्‍सपर्ट से सवाल भी किया कि ऐसा करना अजीब तो नहीं? एक्‍सपर्ट ने जवाब दिया कि अजीब तो है, पर यह प्‍यार जताने का उनका अपना तरीका हो सकता है और वह उन्‍हें यह बंद करने की सलाह नहीं दे सकते।

thequint.com पर सेक्‍सोल्‍व 14 नाम का एक कॉलम आता है। इसी कॉलम में दिल्‍ली के समीर नाम से एक समलैंगिक ने एक्‍सपर्ट के सामने अपनी आदत बताते हुए सवाल पूछा था। समीर ने विस्‍तार से अपना सवाल लिखते हुए यह तर्क भी दिया था कि वह क्‍यों इस्‍तेमाल कंडोम को संभाल कर रखते हैं। उन्‍होंने कहा था कि वह प्यार की याद के तौर पर कंडोम को रख लेते हैं। उनका कहना था कि अगर उनका पार्टनर छोड़ कर चला भी जाता है तो वह उसका कुछ अंश अपने साथ महसूस कर सकेंगे।

एक्‍सपर्ट ने समीर की आदत को अजीब बताते हुए थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि वह उन्‍हें इस्‍तेमाल कंडोम रखना बंद करने के लिए तो नहीं कह सकते, लेकिन इसके लिए सुरक्षित तरीका अपनाने की सलाह जरूर देंगे।