आजकल व्हाट्सऐप और फेसबुक का दौर है, ऐसे में कई तरह की फनी वीडियोज आप देखते होंगे। इसी तरह की कुछ फनी वीडियोज का कॉम्बिनेशन इस हफ्ते यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Midnight Show HD नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है, जिसे दो दिन में ही करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो का कैप्शन दिया गया है Best Funny video 2016.

इस वीडियो की शुरुआत होती है एक शरारती बच्चे के साथ, जो अपनी मां के साथ किसी होटल के रिसेप्शन पर है। मां रिसेप्शन पर कुछ पूछताछ कर रही है, मगर बच्चा है कि एक मिनट भी रुकने को तैयार नहीं है। वह बार-बार अपनी मां के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है। फिर वह गुस्से में मेज पर रखे न्यूजपेपर्स को भी गिरा देता है। वह फिर से मां को खींचकर वापस ले जाना चाहता है। जब उसकी मां कहना नहीं मानती तो इस शैतान बच्चे ने महिला की स्कर्ट ही निकाल दी।

वहीं इससे अगली वीडियो में दो लड़के और एक लड़की कोई गेम खेल रहे हैं। गेम खेलते-खेलते ही दोनों लड़के उस लड़की के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ देते हैं। थोड़ी देर तो लड़की समझ ही नहीं पाती कि उसके साथ ये हुआ क्या है। बाद में हंसकर वहां से भाग जाती है। वहीं एक अन्य वीडियो में कुछ लोग एक मोटरसाइकिल को लकड़ी के एक पट्टे के सहारे एक छोर से दूसरे छोर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। नीचे काफी गहरा पानी है और उसी दौरान लड़की टूट जाने के कारण बाइक समेत एक शख्स नीचे गिर जाता है। नीचे देखें वीडियो:

Read Also: Video: हाई हील्स पहन इन लड़कों ने किया ऐसा डांस, देखने वाले रह गए हैरान

https://www.youtube.com/watch?v=BSk05CBkrpk