पेरू की एक बहादुर लड़की ने बिना किसी डर के एक 6 फुट लंबा बड़ी आसानी से पकड़ लिया। वीडियो में दिखा कि लड़की एक जिंदा सांप का पीछा करती है और बिना किसी प्रोटेक्शन के नंगे हाथों से उसे दबोच लेती है।
वीडियो पेरू का है, जहां एक सांप घास के मैदान पर बड़ी तेजी से दौड़कर जा रहा है। तभी यह महिला सांप का पीछा करते हुए झाड़ियों तक में घुस जाती है और बिना डरे इस सांप को झपट्टा मार के पकड़ लेती है।
महिला ने जब सांप को पकड़ा तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल ये महिला रिसर्चर है और शायद यही वजह है कि सांप को पकड़ते वक्त ये जरा भी नहीं घबराई।
पीछे खड़े कुछ लोग वीडियो में डर से चिल्लाते सुनाई पड़ते हैं। वह कहते हैं कि “क्या यह लड़की पागल हो गई है?” सांप को पकड़ने के बाद वह उसे सीधा भी करती है, सांप की लंबाई करीब 6 फुट थी।