अधिकतर राज्यों में मॉनसून पहुंच गया है और कहीं-कहीं तो जमकर बरसात हो रही है। लेकिन बरसात कई बार कुछ ऐसी दिक्कतें अपने साथ लेकर आती है जिनसे हम पूरी तरह बेखबर होते हैं। YouTube पर VIDEO पोस्ट कर एक शख्स ने बरसात के साथ आने वाली एक ऐसी जानलेवा हरकत के बारे में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है जिसे जान कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। शरीर में सिहरन पैदा कर देने वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कोबरा सांप ने इस शख्स के जूतों में पनाह ली हुई है। वह शख्स एक लकड़ी से जब सांप को छेड़ता है तो सांप जूते से बाहर आ जाता है और फन फैला देता है।
अगर आप भी घर से निकलते वक्त हड़बड़ी में बिना जांचे ही जूते पहन लेते हैं तो आगे से जांच लें कि जूते के अंदर सांप, बिच्छू, जोंक, मकड़ी या कोई खतरनाक जीव तो नहीं। दरअसल बरसात के मौसम में बिलों में पानी भर जाने के चलते कई सांप और खतरनाक जीव बाहर आ जाते हैं जो कि इंसानी घरों में पनाह ले लेते हैं।

