पिज्जा बनाने वाली मशहूर कंपनी डोमिनोज को एक ग्राहक से ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। ब्रिटेन में एक युवक ने पिज्जा कंपनी के साथ मजाक किया, जिसके बाद ये हालात बन गए।

मिरर की खबर के मुताबिक, केरियन जेनट नाम के युवक ने अपने दोस्त स्टीव के अंडकोष की पिज्जा के साथ तस्‍वीर ली। इसके बाद तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे पिज्जा में ये बिना पका हुआ मीट बॉल क्‍यों है।” इस ट्वीट के जवाब में डोमिनोज ने माफी मांगते हुए कहा कि पूछा, ‘आपने इस बारे में स्टोर को बताया है।’

हालांकि, बाद में केरियन के दोस्‍त स्‍टीव ने ट्वीट करके इस घटना पर चुटकी भी ली।

Over 1 million people have seen my left testicle ffs