कई बार इंसान इसी हरकत कर जाते हैं जो किसी जानवर से भी बदतर होती है। दक्षिण भारत में कुत्तों को जलाने और छत से फेंक देने की हरकत के बाद अब चीन में भी ऐसी शर्मनाक घटना हुई है। यहां एक शख्स ने मासूम कुत्ते को अपनी कार के पीछे बंधकर सड़क पर घसीटा। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद चीन सहित दुनिया भर के लोगों में गुस्सा है।
ये शॉकिंग वीडियो चीन के शेनडोंग प्रांत का है, जहां एक कुत्ते को कार के पीछे बांधकर इस तरह घसीटा गया कि उसकी मौत हो गई। कुत्ते की मौत के बाद वहां से गुजरने वालों ने कार ड्राइवर का विरोध किया। कुछ लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने ड्राइवर की पिटाई भी कर दी। इसके बाद सड़क पर ही लोगों की एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई और मामला संभालने के लिए पुलिस को भी आना पड़ा। पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा था।
Read More: चीन: लगातार 10 दिन से एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड का इंतजार कर रहा यह शख्स
वीडियो में दिखा कि एक कुत्ता SUV कार के पीछे बंधा जा रहा है। शुरुआत में कुत्ते ने कार की स्पीड के साथ दौड़ने की कोशिश की, मगर बाद में वह घिसटता चला गया। कार चला रहे शख्स को कुत्ते पर जरा भी दया नहीं आई। इस हरकत को देख कुछ लोगों ने कार चालक को घेर लिया और उससे कुत्ते को छुड़ाया। हालांकि कुत्ता इतनी बुरी तरह जख्मी हो चुका था कि उसकी वहीं पर मौत हो गई।
Read More: सांप ने काटा तो करने लगे अंतिम संस्कार, चिता पर जिंदा हो बैठा यह शख्स
देखें वीडियो-