हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म का वो डायलॉग चर्चाओं में रहा था जिसमें बिग बी ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर कहा था कि किसी की ‘ना का मतलब ना ही होता है’ और इसे बाद में एक डायलॉग ही नहीं एक अभियान की तरह इस्तेमाल किया गया था। वहीं यूएस के इंडियाना में फिल्म जैसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला के ‘ना’ कहने पर उसके बॉयफ्रैंड ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जैसन ईटोन नाम का एक शख्स एक सगाई की अंगूठी के साथ अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने गया था और वो अपनी गर्लफ्रैंड वैंडी को प्रपोज करना चाहता था। हालांकि उसकी गर्लफ्रैंड वैंडी ने उसके प्रपोज करने से पहले ही उसे मना कर दिया। पुलिस के अनुसार उसके बाद ईटोन ने अपनी बंदूक निकालकर अपनी गर्लफ्रैंड को मौत के घाट उतार दिया।
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता जानना मतदाता का मौलिक अधिकार
ग्रीन्सबर्ग डेली न्यूज के मुताबिक ईटोन पर वैंडी की हत्या के आरोप है और क्राइम अधिकारियों को कहना है कि ईटोन ने अपना गुनाह कबूल लिया है। 25 अक्टूबर को ग्रीन्सबर्ग पुलिस की ओर से की जा रही जांच के दौरान ईटोन ने अधिकारी को बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रैंड को मारा है और अधिकारियों ने आगे की जांच शुरू कर दी। एक एफिडेफिट नोट के अनुसार उन दोनों की मुलाकात वैंडी के बेटे के जरिए हुई थी। दस्तावेजों के अनुसार अधिकारियों ने उसके घर की जांच पड़ताल की और उन्होंने वैंडी को गोली लगने से हुई मौत के बाद मरा हुआ पाया।
ईटोन ने पुलिस को अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज नहीं कर पाने और गोली चलाने के बारे में बताया। उसने बताया कि वो वैंडी से शादी करने को बात कर रहा था, लेकिन बाद में वैंडी ने ईटोन के पूछने से पहले ही मना कर दिया। ईटोन ने ये भी बताया कि वो उसके बाद बैड के दूसरी तरह बैठी वैंडी के पीछे गया और उसने उसके सिर पर गोली मार दी। उसके बाद वो अपनी बंदूक छोड़कर भाग गया और किसी दूसरी महिला के घर चला गया। हालांकि अभी भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

