क्‍या आपने कभी सोचा है कि मछलियां कैसे गाना गाती होंगी? या पानी के नीचे रहने वाले जंतुओं का कोई गाना गाना सच नहीं लगता? फिर आज हम आपको चौंकाते हैं। आइए आपको मिलाते हैं ऐसे बैंड (Between Music) से जो खुद को दुनिया का सबसे पहना एक्‍वाटिक बैंड होने का दावा करता है। कमाल की प्रतिभा से लैस इस ग्रुप के म्‍यूजीशियंस आपको कुछ ऐसा करके दिखाएंगे जिसकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते। वे पानी के नीचे डूबकर गाते हैं, बजाते हैं और परफॉर्म करते हैं। नीचे दिया गया वीडियो ‘Concurrently’ उनके एक कंसर्ट का हिस्‍सा है जिसमें वे एक एक्‍वेरियम जैसे शीशे के टैंक के भीतर पानी में डूबकर गाना गाते और खासतौर पर बनाए गए वाद्य-यंत्र बजाते नजर आ रहे हैं।

जिस तरह का म्‍यूजिक वह बजाते हैं, वह आपको स्‍वर्ग का एहसास कराता है। मगर इन आर्टिस्‍ट्स को पानी में सांस रोककर कमाल का म्‍यूजिक सुनाते देख आपकी धड़कन जरूर बढ़ जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अनूठे तरीके से परफॉर्म करने के लिए 10 साल तक इस ग्रुप ने प्रयोग किए। कभी न भूलने वाली अावाज पैदा करने के लिए, बैंड कई तरह के वाद्य-यंत्रों जैसे- हाइड्राउलोफोन, वॉयलिन, इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक हार्प, चाइम्‍स और आघाती शस्त्रों का प्रयोग करता है, जिन्‍हें पानी में इस्‍तेमाल के लिए खासतौर पर बनाया गया है। बैंड की लीड वाेकलिस्‍ट लैला स्‍कोवमंद ने पानी के नीचे गाने की प्रैक्टिस के लिए किचन बोल में पानी भरकर अपना चेहरा डुबोकर गाने की कोशिश की। उसके बाद स्‍कोवमंद एक ऐसी तकनीक के साथ सामने आईं, जिसमें मुंह के भीतर पानी का बुलबुला रखकर उसके जरिए गाते हैं, ताकि पानी के भीतर गा सकें।

इस ग्रुप का म्‍यूजिक वीडियो देखें:

अगर आपको यह वीडियो अच्‍छा लगा तो इसी ग्रुप के कुछ उम्‍दा परफॉर्मेंस: