इंटरनेट पर वायरल होना आजकल पब्लिसिटी के लिए एक शॉर्टकट बन गया है। लोग सोशल मीडिया अटेंशन के लिए अजब-गजब तरकीब अपनाते हैं और इसका फायदा उठाते हैं। हाल ही में एक बंगाली ब्यूटी यूट्यूबर ने भी कुछ इसी तरह का एक अजब वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला है। नबीला नूर नाम की महिला ने अपने माथे पर एक साथ 100 बिंदियां लगाने की कोशिश की, और इसी प्रोसेस की एक मजेदार वीडियो शेयर की। दरअसल नबीला को यह आइडिया SimplyNailogical की एक वायरल वीडियो से आया। इस वीडियो में एक स्टाइलिस्ट ने नेलपॉलिश के 100 कोट्स लगाए थे।

100 नेल पॉलिश कोट्स के आइडिया से इंस्पायर होकर नबीला ने एक साथ 100 बिंदियां लगाने के बारे में सोचा। एक के बाद एक बिंदी लगाती नबीला ने इस पूरे प्रोसेस की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की। करीब 35 बिंदी तक सभी बिंदियां तरीके से टिकी रहीं। लेकिन जैसे-जैसे बिंदियों का वजन बढ़ता गया वो नाक की तरफ ढलती गईं। इंटरनेट पर इस तरह की कई वीडियो हैं, किसी में लड़कियां 200 कोट लिपस्टिक लगा रही हैं। तो वहीं किसी वीडियो में कोई 100 टी शर्ट एक साथ पहनने का चैलेंज पूरा करता दिख रहा है। लेकिन इन सब में सबसे फनी ये बिंदी वाला वीडियो लग रहा है जिसमें एक ऊपर एक बिंदी लगाए नबीला किसी कार्टून कैरेक्टर की तरह लग रही हैं। अपने इस कमाल के आइडिया को साकार करने के लिए उन्होंने कई सारी बिंदियां इकट्ठी कीं। फिल बड़े ही धैर्य से उन्हें एक के ऊपर एक लगाया। अब 100 बिंदी लगाने में उन्हें सफला मिली या नहीं ये देखने के लिए तो आपको खुद नबीला को ये करते देखना होगा-