न्यूजर्सी में रहने वाले एक काला भालू चार नहीं दो पांव पर चलता है। हाल ही में इसकी वीडियो फेसबक पर एक शख्स ने डाली है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया।

दो पांव वाले इस भालू का नाम पेडल्स है, जिसे सोमवार को ओक रिज शहर में देखा गया था। बुधवार को इसकी वीडियो Joey Esposito नाम के शख्स ने पोस्ट की।

दरअसल एक दुर्घटना में इस भालू के आगे का एक पांव कट गया था, और एक पंजा भी घायल हो गया था। जिसके बाद से ही वह चारों पांव पर चलने में असमर्थ था। मगर पेडल्स ने हार नहीं मानी और अब वह इंसानों की तरह दो पांव पर चलता है। वीडियो को अभी तक करीब 2.5 लाख लोग देख चुके हैं।