टीवी पर स्टंट करते लोग तो आपने बहुत देखे होंगे। जरा सी चूक हुई तो कई बार स्टंट के चक्कर में जान भी जोखिम में पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के टैंलेंट हंट शो ‘अमेरिका गॉट लैटेंट’ के दौरान। अमेरिका में एक लाइव टीवी शो के दौरान स्टंट कर रहे एक प्रतिभागी से बड़ी चूक हो गई, जिससे एक जलता हुआ तीर सीधा उसके साथी की गर्दन पर जाकर लगा। हालांकि इससे स्टंटमैन को इससे कोई भारी क्षति नहीं हुई और उसने बताया कि वह ठीक है।

बड़ी आसानी से एक पूरी तलवार को निगल सकने वाले स्टंटमैन Ryan Stock टीवी पर लाइव स्टंट कर रहे थे। इस स्टंट में उनका साथ उनकी मंगेतर AmberLynn Walker दे रही थीं। शुरुआत में कुछ निगलने वाले स्टंट करने के बाद रियान को एक खतरनाक स्टंट करके दिखाना था। इसके लिए रियान ने एक रॉड मुह पर रखी, जिसपर उनकी मंगेतर को जलते हुए तीर से निशाना साधना था।

इस स्टंट को करते हुए मंगेतर एंबरलिन थोड़ा चूक गईं और तीर निशाने के वजाय सीधा रियान की गर्दन पर जाकर लगा। यह देख पूरी ऑडियंस और जज हक्के-बक्के रह गए। शो में थोड़ी देर के लिए खामोशी छा गई, मगर तभी रियान ने बताया कि वह ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है। बाद में रियान ने ट्विटर पर भी लिखा कि वह किस्मत वाला था जो सही-सलामत बच गया। देखें वीडियो-

Read More: Video: आपकी सोच से कहीं ज्यादा लंबी है इसकी जीभ, छू सकती है आंख, नाक, कान और कोहनी

https://www.youtube.com/watch?v=Nq7lPhVJ-ro