पंजाब में एक हेड कॉन्सेटबल को जब तेज पेट दर्द का शिकायत हुई तो उसे अमृतसर कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में ट्यूमर जैसा कुछ नजर आया। सभी डॉक्टर्स को लगा पेट दर्द ट्यूमर या कैंसर की वजह से ही हो रहा है। मगर उसके बाद मरीज के पेट की और अच्छे से जांच की गई तो अंदर का हाल जानकर हर कोई हैरान रह गया। हॉस्पिटल के चीफ सर्जन ने बताया, “हमने देखा उसके पेट में बेहद अजीब चीज थी। मैं हैरान था, अपने 20 साल के अनुभव में मैने कभी ऐसा नहीं देखा था।”
जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय इस पुलिस कॉन्स्टेबल को चाकू खाना बहुत अच्छा लगता था। इस वजह से दो महीनों के अंदर इस शख्स ने करीब 40 चाकू खा लिए। इसके बाद अचानक कमजोरी और पेट में शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। प्रारंभिक अवस्था में डॉक्टरों को ये पेट का कैंसर लगा। पेट में दूरबीन डाली गई, तो पता चला कि पेट में चाकुओं का एक गुच्छा है। च सर्जनों की टीम तैयार की गई।
पांच घंटे चली सर्जरी के बाद मरीज के पेट से एक नहीं बल्कि 40 फोल्डिंग चाकू निकाले गए। डॉक्टर्स ने बताया कि कुछ चाकू खुले हुए थे, कुछ जंग के कारण टूट गए थे और कुछ आधे खुले हुए थे। जब पेशंट से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से जूझ रहा है। उसने बताया कि उसे चाकू खाने का मन करता था और इसलिए उसने पिछले दो माह में अलग-अलग साइज के 40 चाकू निगल लिए।
Read Also: रियो: 20 साल की स्टूडेंट के साथ रोमांस करते दिखे उसेन बोल्ट, इंटिमेट तस्वीरें हुईं वायरल
This was very unnerving, not witnessed something like this in my career as a doctor: Dr. Jitendra Malhotra (Surgeon) pic.twitter.com/OeozUrBOJs
— ANI (@ANI) August 20, 2016
5-member team located knives in body, surgery took 5 hours. Man ate these knives for over 2 months (graphic content) pic.twitter.com/Zazh8oUnqG
— ANI (@ANI) August 20, 2016