Dec 09, 2022
Priya Sinha
‘शेरशाह’ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, खबरों के मुताबिक दिसंबर में ये कपल शादी करने जा रहा है।
Source: sidmalhotra/insta
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते पर हो रही ट्रोलिंग पर मुंह तोड़ जवाब दिया है। मलाइका पर आरोप लगते हैं कि वो अर्जुन की लाइफ बर्बाद कर रही हैं, उन्होंने अर्जुन को फंसाया है। इसपर मलाइका ने क्या कुछ कहा है यहां पढ़ें...
Source: malaikaaroraofficial/insta
‘Mera Dil Ye Pukare Aaja’ गाने से वायरल हुई पाकिस्तानी गर्ल आएशा ने अपनी फेमस हरी कुर्ती नीलाम करने का फैसला किया है, आएशा 3 लाख रुपये में ये ड्रेस बेच रही हैं।
Source: oyee_ayesha_786/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु की तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनका बेटा, भाई हर्षवर्धन कपूर की गोद में लेटा हुआ है। तस्वीर में सोनम ने हर्षवर्धन को बेस्ट मामा बताया है।
Source: sonamkapoor/insta
YRKKH के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, इस प्रोमो में कार्तिक और नायरा के रूप में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक दूसरे से रोमांस करते दिख रहे हैं, इस झलक में कार्तिक-नायरा की प्रेम कहानी और उनकी शादी की झलक दिखाई गई है।
Source: khan_mohsinkhan/insta
आमिर खान ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ और फिल्म निर्माता किरण राव के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस के लिए एक नए ऑफिस का उद्घाटन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसकी वजह है आमिर खान का लुक।
Source: advaitchandan/insta
काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म जहां एक तरफ दिल को छूती है वहीं दूसरी तरफ दिमाग को झकझोर कर रख देती है। यह फिल्म इच्छामृत्यु यानी यूथनेशिया की वकालत करने वाली फिल्म है।
Source: teamkajol/insta