EPFO E Nomination: ईपीएफओ की ई नॉमिनी स्कीम, जिसके तहत निजी कंपनी के कर्मचारियों मिलेगा बीमा, कैसे उठा सकते हैं लाभ

EPFO E Nomination: प्राइवेट कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिहाज से EPFO ने एक बड़ा कदम उठाया है। EPFO अब अपने सदस्यों को ई नॉमिनी फाइल करने की सुविधा दे रहा है। EPFO की इस स्कीम से कौन से फायदे और नुकसान हैं और साथ ही साथ इस फाइलिंग की क्या है पूरी प्रक्रिया, जानेंगे जनसत्ता की इस खास पेशकश में –