IndvsEng टी-20: चहल ने बनाया अनोखा रिकार्ड, तो कोहली ने कुछ इस तरह दिया पत्रकारों को जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए कल आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वहीं अपनी गेंदबाजी की बदौलत चेहल ने इस मैच में एक अनोखा रिकार्ड बनाया। आपको बता दें की चहल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक पारी में 5

से ज्यारदा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं अपनी बल्लेबाजी और फिल्डिंग की बदौलत रैना ने अंग्रेजों को धूल चटा दिया। उन्होंने 45 गेंदों में शानदार 63 रनों की पारी खेली जिसमें 5 छक्के शामिल थे। वहीं फिल्डिंग में भी रैना ने इयॉन मार्गन का कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने गेंद पकड़ी और बाउंड्री के अंदर गिरने से पहले उसे मैदान पर फेंक दिया। आपको बता दें की दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स ने कहा था कि उन्हें अगर किसी खिलाड़ी को फील्डिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है तो वह सुरेश रैना ही हैं। मैच के बाद प्रेस कन्फ्रेंस में जब एक जर्नलिस्ट ने कप्तान विराट कोहली से पूछा कि बतौर ओपनिंग बैट्समैन वह कुछ कमाल क्यों नहीं दिखा पा रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि मैंने आईपीएल में ओपनिंग की और चार शतक बनाए, तब किसी ने कुछ नहीं बोला। अब मैच में रन नहीं बनाए तो प्रॉब्लम हो गई। आपको बता दें कि टी20 सीरीज के तीन मैचों में ओपनिंग करते हुए कोहली ने कुल 52 रन ही बनाए हैं।

और पढ़ें