भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ गुरुवार को ब्लैक डे मनाया. देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) , साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ अन्य पहलवानों ने गुरुवार को जंतर मंतर पर डब्ल्यूएफआई के मुखिया बृजभूषण शरण के सिंह के खिलाफ बांहों और सिर पर काली पट्टी बांधी. इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे. विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का कहना है कि यदि बृजभूषण को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो वह अपना नार्को टेस्ट कराएं. हम भी इस नार्को टेस्ट कराने को तैयार है.
इन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. विनेश का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले गिरफ्तार करना चाहिए, उसके बाद उनसे पूछताछ करनी चाहिए. बकौल विनेश, ‘यदि बृजभूषण शरण सिंह को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो, अपना नार्को टेस्ट कराएं. इससे सच और झूठ का पता चल जाएगा. उन्हें लगता है कि हम झूठ बोल रहे हैं तो हम भी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  