ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज को “आजाद कश्मीर” से बताया। दरअसल, जिस हिस्से का जिक्र सना मीर ने किया वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) है, जिस पर भारत अपना हक जताता है। इस टिप्पणी के बाद माहौल गर्मा गया और सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। विवाद बढ़ने के बाद सना मीर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी और कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की नहीं थी, बल्कि वह सिर्फ खिलाड़ी की पृष्ठभूमि और संघर्ष की कहानी बता रही थीं।