पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने सीरीज हारने और तीन मैचों में 3 कप्तान बदलने पर साउथ अफ्रीकी टीम का मजाक उड़ाया।टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद ट्विटर पर जाफर ने वीडियो शेयर किया। आइसक्रीम वेंडर को आइसक्रीम देने से पहले उसे इधर-उधर घुमाकर कस्टमर्स के साथ हंसी मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर काफी वीडियो देखने को मिलता है। पूर्व क्रिकेटर ने यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है – पहला मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को लग रहा था थी वह सीरीज आसानी से जीत जाएगी, लेकिन टीम इंडिया कुछ और ही प्लान था।
