हार्दिक पंड्या ने ले लिया बदला, केक पोतकर विराट कोहली को बनाया ‘भूत’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान और वर्तमान क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक विराट कोहली ने 5 नवंबर, 2017 को अपना 29वां जन्‍मदिन मनाया। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में हार के बाद विराट कोहली ने केक काटा। इसके बाद मौका आया हार्दिक पंड्या के ‘बदले’ का। 17 अक्‍टूबर को पंड्या का जन्‍मदिन था और तब उन्‍हें केक से पोत दिया गया था। तब पंड्या ने कहा था कि

”साल में सबका जन्‍मदिन एक बार आता है, बदला जरा ‘मीठा’ होगा।” अब पंड्या ने कोहली को उनके बर्थडे पर केक से ढंक दिया और सोशल मीडिया पर फोटो डालकर कहा, ‘बदला नंबर 1! जन्‍मदिन मुबारक हो कप्‍तान कोहली’। कोहली ने भी बधाइयों पर धन्‍यवाद देते हुए जन्‍मदिन की पार्टी की तस्‍वीरें अपलोड कीं। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने दूसरे टी20 में किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा पहली बार इस फॉर्मेट में 7,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया।

और पढ़ें