Virat Kohli Heartbeat Checkup: जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम| रविवार का दिन और दर्शकों की खचाखच भीड़| राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर के बीच का मैच| राज्साथान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 173 रन बना लिए| लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट 33 गेंदों में 65 रन की विस्फोटक पारी बना कर आउट हो चुके थे| फिर क्रीज पर चेज मास्टर विराट कोहली अपने चिर-परिचित अंदाज में खेल रहे थे और उनका साथ दे रहे थे देवदत्त पड्डीकाल| 15वें ओवर में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी,मोबाइल पर मैच देख रहे लोग टेंशन में आ गए| कोहली कुछ परेशान दिखे और राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन से अपनी हार्ट बीट चेक करने को कहने लगे