दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को न सिर्फ यह मैच जिताया बल्कि, एक निजी रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की। दिनेश कार्तिक का आईपएल में यह 200वां मुकाबला था। वह आईपीएल में अब तक 3 सौतिरासी चौके और 107 छक्के लगा चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 10वें नंबर पर हैं।