बतौर विकेटकीपर 200 से ज़्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी कार्तिक, मेक्सिको आठवी बार फाइनल में

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 30 मार्च को बेहद रोमांचकारी मैच में रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की इस जीत में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ऑलराउंडर्स शेरफेन रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद तथा गेंदबाज वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने अहम भूमिका निभाई। कार्तिक ने आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर क्रमशः छक्का और चौका जड़कर अपनी टीम को जीत

दिलाई।दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को न सिर्फ यह मैच जिताया बल्कि, एक निजी रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 200 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की। दिनेश कार्तिक का आईपएल में यह 200वां मुकाबला था। वह आईपीएल में अब तक 3 सौतिरासी चौके और 107 छक्के लगा चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 10वें नंबर पर हैं।

और पढ़ें