विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, किया यह रिकॉर्ड अपने नाम

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा। इसी के साथ विराट कोहली साउथ अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन चुके हैं। कोहली से पहले ये इतिहास सचिन तेंदुलकर ने रचा था। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एशिया के अकेले दो कप्तान भी

हैं। विराट कोहली ने अब तक 33 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 20 में जीत और सिर्फ 4 में हार नसीब हुई है। वहीं 9 मुकाबले ड्रॉ रहे। इसी के साथ कोहली ने सबसे तेज 21वीं टेस्ट सेंचुरी जड़ने के मामले में भी सचिन को पछाड़ दिया है। बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साहसिक कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय पारी को संभाले रखा है। भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन का अंत 61 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रनों के साथ किया था। वहीं तीसरे दिन छठे ओवर में ही हार्दिक पांड्या (15) का विकेट भी गंवा दिया।

 

और पढ़ें