सुप्रीम कोर्ट ने BCCI प्रशासकों के नामों की घोषणा; विनोद राय करेंगे चार-सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि BCCI को चलाने के लिए 4 प्रशासकों की घोषणा की है। इन चार प्रशासकों में विनोद राय, इतिहासकार रामचंद्र गुहा, पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान डायना एडुलजी, IDFC बैंक के एमडी विक्रम लिमाये के नाम शामिल हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि खेल मंत्रालय के सचिव

को समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाए। विनोद राय, जो कि कैग के पूर्व सदस्य हैं, वह BCCI की अध्यक्षता करेंगे। वहीं बैंकर विक्रम लिमाये और BCCI के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी वित्तीय हिस्सेदारी मॉडल पर ICC की बैठक में BCCI का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि फरवरी के पहले हफ्ते में होगी। इनके साथ ही इतिहासकार रामचंद्र गुहा और पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान डायना एडुलजी भी इस पैनल में शामिल हैं। इससे पहले एमिक्स क्यूरी के गोपाल सुब्रमण्यम और अनिल दीवान ने BCCI के प्रशासकों की नियुक्ति के लिए कोर्ट को 9 नामों का सुझाव दिया था। वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 24 जनवरी को प्रशासकों के नामों की घोषणा किए जाने के फैसले को रद्द कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने 30 जनवरी यानि कि आज प्रशासकों के नामों की घोषणा कर दी है।

और पढ़ें