Sachin Tendulkar Ramakant Achrekar: 90 के दौर में खतरनाक गेंदबाजों का बोलबाला था.. और उस दौरान में टेस्ट में 50 से ज्यादा का औसत और 104 वनडे मैच में 70 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट हो तो आंख मूंद कर कहा जा सकता है कि बल्लेबाज कमाल का रहा होगा.. ये कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) के दोस्त विनोद कांबली (vinod kambli) हैं.. कांबली की शुरुआत सचिन के साथ हुई थी और काफी रास्ता दोनों ने साथ में तय किया पर आज सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और कांबली को तो नई जनरेशन जानती भी नहीं है.. हाल ही में कांबली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद उनको लेकर नई बहस शुरू हो गई.. तो चलिए आपको इस वीडियो में बताता हूं कि कांबली की ये हालत हुई कैसे है…