भारतीय टीम (Indian team) के कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) ने सोमवार को साफ कर दिया कि श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ गुवाहाटी (guwahati) में खेले जाने पहले वनडे में Rohit Sharma ने ईशान किशन को बाहर कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है की उनके साथ ओपनिंग shubhaman gill करेंगे वहीं ईशान किशन बेंच पर बैठेंगे। रोहित के इस फैसले से फैंस सहित कई पूर्व खिलाड़ी नाराज़ हैं
इन्हीं में से एक पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की है।वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय टीम में प्रदर्शन को तवज्जो नहीं दी जा रही है क्योंकि दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज को बाहर बैठाया जा रहा है। बता दें की कि ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाया था। वेंकटेश प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट करके रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है।भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो शेयर करते हुए पहला ट्वीट किया, ‘स्पष्ट सोचें तो उस लड़के को मौका मिलना चाहिए था, जिसने भारत के आखिरी वनडे में दोहरा शतक जमाया था।
… और पढ़ें