IND vs IRE highlights: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आठवें मैच में ग्रुप-ए में भारत का सामना आयरलैंड (india vs ireland) से था। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium New York) में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 96 रन पर सिमट गई थी। भारत ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।