एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच में हुए विवाद पर आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है। वहीं पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ पर भी कार्रवाई हुई है। फरहान ने फिफ्टी के बाद गन सेलिब्रेशन किया था जबकि हारिस रऊफ ने बाउंड्री पर गलत इशारा किया था।