खेल मंत्रालय ने सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ यानि कि IOA का आजीवन सदस्य बनाए जाने पर IOA को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बात की जानकारी खेल मंत्री विजय गोयल ने दी। वहीं दूसरी ओर खबर है कि सुरेश कलमाड़ी ने ओलंपिक संघ में कोई भी पद लेने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश कलमाड़ी के वकील ने कहा
कि वह सभी आरोपों से बरी होने के बाद ही कोई पद स्वीकार करेंगे। इससे पहले विजय गोयल ने सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए IOA को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि यह पूरी तरह अस्वीकार्य है क्योंकि ये दोनों आपराधिक और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि कलमाड़ी ने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाले में संलिप्तता के कारण दस महीने जेल की सज़ा काटी थी लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था।
… और पढ़ें