श्रीलंका ने गुरुवार यानी एक सितंबर 2022 को बांग्लादेश को एशिया कप 2022 के खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया। आखिरी ओवर में रोमांचकारी जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने नागिन डांस कर बांग्लादेश का न सिर्फ मजाक उड़ाया, बल्कि 4 साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया।दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के आखिरी पांच ओवर में रोमांच अपने चरम पर था। हर
गेंद पर मैच का पलड़ा दूसरी ओर झुक रहा था।आखिरी ओवर मेहदी हसन लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर लेग बाई से महेश थीक्षणा ने एक रन चुराया। इसके बाद डेब्यू मैन अशिता फर्नांडो ने चौका जड़ दिया। अब श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 4 गेंद में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे।मेहदी हसन की अगली गेंद पर अशिता फर्नांडो ने दौड़ कर 2 रन पूरे किए। इस बीच, अंपायर ने नोबॉल का इशारा भी कर दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने मैच जीत गया और उसने टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह बना ली।जीत के फौरन बाद कैमरों ने करुणारत्ने
… और पढ़ें